सागर पब्लिक स्कूल, रोहित नगर में ‘हिंदी आभासी गतिविधि-चकरी के चकदुम’ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण हास्य नाटिका और विज्ञापन थे । गतिविधि में कक्षा IX और X के विद्यार्थीगण ने भाग लिया तथा अप्रतिम उत्साह, बेजोड़ अभिनय और प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी माननीय जनों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। विशेष अतिथि के रूप में माननीय इश्तियाक आरिफ खान जी (मशहूर अभिनेता) का सान्निध्य प्राप्त हुआlअतिथि महोदय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Date: 8/22/2020 12:00:00 AM